Gazab Adda
अजब गज़ब दुनिया की हिंदी खबरे

Historical Events Of 1 January- 1 जनवरी को क्या क्या हुआ, जानिए 1 जनवरी का इतिहास

एक और साल बीत गया और देखते-देखते 2022 आ गया. यूं तो नए साल में शोर शराबा, हल्ला गुल्ला और जश्न का माहौल होता है, लेकिन इतिहास में साल के पहले दिन एक दुखद घटना भी दर्ज है. वर्ष 1978 में एयर इंडिया का एक विमान आज ही के दिन 213 यात्रियों के साथ समु्द्र में समा गया था. सम्राट अशोक नाम का यह बोइंग 747 विमान बंबई (अब मुंबई) के अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ क्षण बाद ही किसी यांत्रिक खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में सवार लोगों में 190 यात्री और चालक दल के 23 सदस्य थे. घटना के फौरन बाद यह आशंका जताई गई कि यह किसी साजिश का हिस्सा हो सकता है, लेकिन समुद्र से मिले विमान के मलबे की जांच से यह सिद्ध हो गया कि यह एक हादसा था और यह किसी हमले या साजिश का शिकार नहीं हुआ.

आइए जाने देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन यानी १ जनवरी को क्या क्या खास घटनाएं हुईं थीं|

वर्ष1 जनवरी की ऐतिहासिक घटनायें
1664 छत्रपति शिवाजी ने सूरत अभियान शुरु किया था.
1804हैती ने फ्रांस से अपनी आजादी का ऐलान किया.
1862भारतीय दंड संहिता और अपराध प्रक्रिया संहिता को लागू किया गया. इसे 6 अक्तूबर 1860 को मंजूरी दी गई थी.
1880मनी आर्डर प्रणाली की शुरूआत.
1912 रिपब्लिक ऑफ चाइना की स्‍थापना हुई.
1925अमेरिका के टेलीफोन और टेलीग्राफ की शोध शाखा के रूप में ‘बेल लेबोरेटरीज’ की स्थापना.
1948 इटली का संविधान अस्तित्‍व में आया था. और भारत ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की शिकायत की कि वह कश्मीर घाटी में हमलावरों को भेज रहा है.
1959फिदेल कास्रो के नेतृत्व में बागी लड़ाकों ने क्यूबा के तानाशाह फ्लुजेंसियो बतिस्ता का तख्ता पलट दिया और उसे वहां से भागना पड़ा.
1978 एयर इंडिया का बोइंग 747 हादसे का शिकार हुआ था. इस विमान में सवार सभी 213 लोगों की मौत हो गई थी.
1971 टेलीविजन पर सिगरेट विज्ञापनों का प्रसारण प्रतिबंधित किया गया.
2001 कलकत्ता का नाम आधिकारिक तौर पर कोलकाता हुआ था.
1950 राहत इंदौरी, प्रसिद्ध उर्दू कवि एवं गीतकार का जन्म हुआ.
2011ओपरा विनफ्रे नेटवर्क की शुरूआत.

Rate this post
Leave A Reply

Your email address will not be published.