Gazab Adda
अजब गज़ब दुनिया की हिंदी खबरे

भारत के 10 प्रसिद्ध गेट शायद ही आप जानते हों-10 famous Gate of India in Hindi

1.गेटवे ऑफ इंडिया (Gateway of India)-

गेटवे ऑफ़़ इंडिया भारत का एक ऐतिहासिक स्मारक है जो मुम्बई में होटल ताज महल के ठीक सामने स्थित है यह मुंबई में स्थित है इसे जॉर्ज पंचम की भारत यात्रा की यादगार के तौर पर बनाया था यह स्मारक 26 मीटर ऊंचा है और इसमें 4 मीनारें हैं

2.इंडिया गेट (India Gate)-

इंडिया गेट दिल्ली (Delhi) का ही नहीं अपितु भारत का महत्वपूर्ण स्मारक है इंडिया गेट को 80,000 से अधिक भारतीय सैनिकों की याद में निर्मित किया गया था जो प्रथम विश्वयुद्ध में शहीद हो गये थे

3.बुलन्द दरवाजा (Buland Darwaza)-

बुलन्द दरवाज़ा, भारत के उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) प्रांत में आगरा शहर से ४३ किमी दूर फतेहपुर सीकरी नामक स्थान पर स्थित एक दर्शनीय स्मारक है इसका निर्माण अकबर ने 1602 में गुजरात (Gujarat) विजय के स्मारक में करवाया था 42 सीढ़ियों के ऊपर स्थित बुलन्द दरवाज़ा 53.63 मीटर ऊँचा और 35 मीटर चौडा़ है

4.रामगढ किले का मुख्य द्वार (main gate of Fort Ramgarh)-

यह दुनियां का सबसे ऊचां लकडी का प्रवेश द्वार है इसकी नींब बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के राजा ने रखी थी

5.भटकल गेट (Bhatkal gate)

महाराष्ट्र (Maharashtra) के औरंगाबाद में स्थित है इसे मुगलों पर अहमदनगर के मुर्तजा निजाम शाह की विजय के स्मारक के रूप में बनवाया गया था

6.अजमेरी गेट (Ajmeri Gate)

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के समीप स्थित है यह मुगलकालीन बाजार चांदनी चौक से जुडा पूरानी दिल्ली की चारदीवारी के पांच दरवाजों में से एक है

7.दिल्ली दरवाजा (Delhi door)

पुरानी दिल्ली और नई दिल्ली के बीच स्थित है मुगल शासक शाहजहां (Shahjahan) ने इसे दक्षिणी छोर के नगर रक्षक द्वार के रूप में बनवाया था

8.कश्मीरी गेट (Kashmere Gate)

यह शाहजहांनाबाद (अब पुरानी दिल्ली ) में स्थित है इसका निर्माण सैन्य इंजीनियर रॉबर्ट स्मिथ ने करया था

9.खूनी दरवाजा (Bloody door)

यह पुरानी दिल्ली के ठीक दक्षिण में स्थित है इसे शेरशाह सूरी (Sher Shah Suri) ने बनवाया था इसे काबुली दरवाजा भी कहते हैं

10.गेटवे-वे ऑफ मुगल (Gateway-way of the Mughal)

यह पंजाब (Punjab) में जलंधर के निकट स्थित सराय नूरमहल का द्वार है इसे मुगल शासक जहांगीर (Jahangir) की पत्नी नूरजहां (Nur Jahan) ने बनवाया था
Rate this post
Leave A Reply

Your email address will not be published.