Gazab Adda
अजब गज़ब दुनिया की हिंदी खबरे

हजारों साल पहले रोम में इतनी अजीब थी LIFE, जानकर नहीं होगा यकीन

रोम का नाम आते ही बड़े-बड़े महलों की तस्वीर उभरती है। रोमन एंपायर की भव्यता पर हॉलीवुड में कई फिल्में भी बन चुकी हैं। लेकिन यह पूरा सच नहीं है। हजारों साल पहले के रोम में लाइफ ऐसी थी कि आपको जानकर भी यकीन नहीं आएगा। वहां लोग रोजाना की लाइफ में ऐसे काम करते थे, जिनके बारे में आप कल्पना भी नहीं करना चाहेंगे।

  • पुराने रोम में यूरिन को बड़े काम की चीज समझा जाता था। बाकायदा यूरिन कलेक्ट करके उसका बिजनेस किया जाता था और इस बिजनेस पर टैक्स भी लगता था।
  • इस यूरिन का इस्तेमाल माउथवॉश की तरह किया जाता था। रोमन लोगों का मानना था कि यूरिन से दांत मोतियों की तरह चमकने लगते हैं।
  • इसके अलावा सार्वजनिक रूप से इकट्ठा किए गए यूरिन से कपड़े भी धोए जाते थे। यूरिन की बड़ी-सी टंकी में सारे गंदे कपड़े डाले जाते और फिर एक आदमी उसमें उतरकर कपड़ों को रगड़-रगड़ कर धोता था।
Rate this post
Leave A Reply

Your email address will not be published.