Gazab Adda
अजब गज़ब दुनिया की हिंदी खबरे

ऐसे जवाब जिनको अक्सर इंसान ढूंढने में लगा रहता है- सवाल जवाब

  1. सच्चा दोस्त कौन होता है ?

जो बुरे समय में साथ दें और हर समय उचित और अच्छी सलाह दें।

  1. मनुष्य कब बनता और बिगड़ता है ?

मनुष्य सत्संग से बनता है और कुसंग से बिगड़ता है।

  1. जिसका संसार में कोई नहीं उसका कौन होता है ?

उसकी मदद उसका साहस और परमात्मा करते हैं

  1. ऐसे तत्व जिसके सामने मनुष्य की एक नहीं चलती

मौत और भाग्य ऐसे दो तत्व हैं जिसके सामने मनुष्य की एक नहीं चलती।

  1. ऐसी सम्पत्ति जो बाँटने पर घटने की वजाय बढ़ती रहती है

ज्ञान एक ऐसी दौलत है जो बांटने पर घटने की बजाय बढ़ती ही जाती है।

  1. मरते वक्त मनुष्य संसार में क्या छोड़ जाता है ?

मरते वक्त मनुष्य अपने अच्छे -बुरे कर्म  , मौ -माया ,और अच्छे -बुरे कर्मों दुवारा प्राप्त किया सब छोड़ जाता है।

  1. अच्छे और बुरे मनुष्य के मरने के बाद में अंतर 

एक अच्छे इंसान के मरने के बाद लोग उसे प्यार और श्रधा के साथ समर्पण करते हैं जबकि एक शैतान के मरने के बाद लोग उसे घृणा की नजर से देखते हैं।

  1. प्रेम और युद्ध में क्या फर्क है ?

प्रेम और युद्ध में बस यही अंतर है युद्ध दूसरों को मिटाकर जीता जाता है जबकि प्रेम ख़ुद ख़ुद को मिटाकर जीता जाता है युद्ध में मिली जीत भी हार के समान होती है जबकि प्रेम से मिली हार भी जीत के समान होती है .

  1. भोजन और प्रसाद में क्या अंतर है ?

भोजन थाली में भरकर खाया जाता है जबकि प्रसाद दोनों हाथों में लेकर खाया जाता है प्रसाद अगर जमीन पर गिर जाए तो उसे उठाकर खा लिया जाता है और भोजन गिरने पर उसे बर्बाद होने के लिए छोड़ दिया जाता है। भोजन को प्रसाद मान लें तो यह कभी बर्बाद ना हो इतना ही लें थाली में के व्यर्थ ना जाए नाली में।

______________________________________________________

अच्छे लगे Share जरूर कर दें

Rate this post
Leave A Reply

Your email address will not be published.