ये कुछ सबसे ज्यादा डरावनी हिन्दी फिल्म्स है जो हमने यहा रखी है , अगर आप भी हॉरर films के शौकीन है तो आपको एक बार देखनी चाहिए .
बेस्ट हिन्दी डरावनी फिल्में
PHOONK

ये मुख्यतः काला जादू पर अाधारित है पर अापको देखना चाहिये, अापको one of the best movies लगेगी।
PHOONK 2………

ये phoonk की। sequel है, पर इसमे काला जादू से कुछ अधिक है। कुछ दिल दहलाने वाले scenes भी हैं।
1920………

इसके बारे मे कुछ विशेष कहना उचित नहीं होगा,क्योकिं ये movie ही विशेष है। मेरे लिये तो सबसे अच्छी movie यही है।
1920: II (Evil Returns)

इस movie से पता चल गया था कि Bollywood movies भी चरमोत्कर्ष पर पहुँच रही है। बहुत अच्छी movie है। 1920 का sequel नहीं है।
Haunted…….

ये 1920 evil returns से प्रेरित लगती है पर कहानी मे दम है। इसे बार- बार देखना भी बुरा नहीं लगता। एक अच्छा अनुभव होता है!
PIZZA……

ये बिल्कुल अलग तरह की। movie है। परन्तु इसका climax हो सकता है अापको पसंद न अाये। लेकिन अापको पूरी movie मे इतना मज़ा अायेगा कि अापको शिकायत करने का मन ही नहीं होगा।