आजकल हर एक आदमी स्ट्रेस भरी जिंदगी जी रहा है, इस भागदौड़ भरी जिंदगी में किसी के पास एक दूसरे के लिए समय नहीं है. लोग इसी स्ट्रेस की वजह से डिप्रेशन में चले जाते हैं, जो बाद में उनके लिए प्राणघातक साबित होती है. आज हम आपकों इस स्ट्रेस को कम करने लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हम दावा करते हैं कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं.
तो चलिए कम करते हैं आपके स्ट्रेस को और दिखाते हैं आपकों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे कुछ जोक्स:
जोक्स 1:
व्यंग..
जब एक स्त्री कहती है कि वह पति से ज्यादा अपने बच्चों से अधिक प्यार करती है…
तो समझिए कि वह एकदम झूठ बोल रही है…
क्योंकि…
वह अपने बच्चों को पड़ौसन के यहां दिनभर के लिए छोड़ सकती है…
किन्तु अपने पति को एक मिनट भी नही छोड़ सकती…
जोक्स 2:
पड़ोसी- यार, तेरे घर से रोज हंसी की आवाज आती है,
इस खुशहाल जिंदगी का राज क्या है?
.
.
आदमी- मेरी बीवी मुझे रोज बेलन से मारती है,
लग जाय तो वो हंसती है, ना लगे तो मैं हंसता हूं।
भगवान का शुक्र है, हंसी खुशी जिंदगी गुजर रही है।
जोक्स 3:

जोक्स 4:
कपड़े का एक व्यापारी नींद में सपना देख रहा था।
सपने में उसने देखा कि एक ग्राहक उससे 4 मीटर कपड़ा मांग रहा है और वह कपड़ा नाप रहा है।
अनायास ही उसका हाथ बिस्तर की चादर पर पड़ा।
उसने नींद में उसे ही फाड़ना शुरू कर दिया।
.
.
चादर फटने की आवाज सुनकर पत्नी जाग गई और चिल्लाई: अरे, तुम यह क्या कर रहे हो?
व्यापारी नींद में ही बोला: उफ! अब यह दुकान पर भी पीछा नहीं छोड़ती।
जोक्स 5:
पति- दुबई जा रहा हूँ…!
पत्नी- मैं भी आती हूं. मुझे ज्वूलरी लेनी है…!
पति- सिंगापुर जा रहा हूँ…!
पत्नी- मैं भी आती हूं. मुझे कोस्मेटिक्स लेनी है…!
पति- लंदन जा रहा हूँ…!
पत्नी- मैं भी आती हूं. मुझे परफ़्यूम लेनी है…!
पति (चिढ़कर)- नर्क जा रहा हूँ…!
पत्नी- भगवान का दिया सब कुछ है…
बस अपना ख़्याल रखना…!!
जोक्स 6:
जोक्स 7:
पति महाशय सुबह-सुबह फेसबुक खोल कर बैठ गए,
उनकी एक महिला मित्र ने सैंडविच का फोटो अपलोड करके लिखा-
“आओ, सब नाश्ता करें…!”
पति ने खुश होकर कॉमेंट किया-
“बहुत बढ़िया नाश्ता था…! मजा आ गया…!”
यह कॉमेंट उनकी पत्नी ने देख लिया….
फिर क्या, पति महाशय को नाश्ता नहीं दिया, और
चार घंटे बाद पत्नी ने पति से पूछा-
“खाना बनाऊँ, या आप लंच भी फेसबुक पर ही करेंगे…!!”
जोक्स 8:
पति ने पत्नी से कहा पिछले महीने का हिसाब दो…
पत्नी ने हिसाब लिखना शुरू किया और….
बीच बीच में लिखने लगी भ.जा.कि.गे .
800भ.जा.कि.गे 2000भ.जा.कि.गे
500भ.जा.कि.गे.
पति ने पूछा- ये भ.जा.कि.गे की क्या है ?
पत्नी- भगवान जाने किधर गए…!!
जोक्स 10:
पति नहाने गया था….
पत्नी ने उसका फोन चेक किया तो
कॉन्टेक्ट्स में एक नाम “कोरोना” लिखा था…!
उसने डायल किया तो किचन में पड़ा उसका खुद का फोन बजने लगा….!
अब लाख समझाने पर भी पति बाथरूम से बाहर नहीं आ रहा…!
बोल रहा है कि मैं “लाकडाउन” में हूँ…!!
जोक्स 11:
बीवी ने पेंटर से अपना पेन्टिग बनवाया…
फिर कुछ सोच कर पेंटर को कहा की…
गले में नवलखा हार भी बना दो…!
पेंटिंग बनने के बाद पेंटर ने पूछा आपने ऐसा क्यों किया…?
बीवी बोली- कभी मै मर गयी तो ये दूसरी शादी कर लेंगे…!
नई वाली आएगी तो ये हार ढूंढेगी और मिलेगा नहीं तो झगड़ा होगा…!
तब मेरी आत्मा को सच्चा सुकून मिलेगा….!
इसे कहते है, जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी…!!