भाग्य रेखा के ऊपर काला तिल, धब्बा, द्वीप, जीवन रेखा पर स्पष्ट जाल के अलावा अंगुलियों में टेढ़ापन नजर आता हो, तो व्यवसाय में धन व समय खर्च होने की तुलना में लाभ का प्रतिशत कम ही रहता है। यदि जातक भागीदारी के रूप में व्यवसाय कर रहा है, तो उसे आर्थिक नुकसान ही उठाना पड़ता है।
व्यवसाय की स्थिति उस दशा में भी खराब होती है जब हृदय रेखा टूटकर मस्तिष्क रेखा में मिल जाए, भाग्य रेखा पतली व दोषपूर्ण हो, हाथ के मध्य में भाग्य रेखा, जीवन रेखा या हृदय रेखा पर काला तिल हो। ऐसी स्थिति में व्यवसाय में आर्थिक क्षति, मानसिक कष्ट तथा व्यवसाय में रुकावट का सामना करना पड़ता है।
जिन हाथों में भाग्य रेखा, जीवन रेखा, मस्तिष्क रेखा के साथ-साथ शनि, बुध व मंगल पर्वत निर्दोष हों, वे जातक व्यवसाय में लाभ व उन्नति कर पाते हैं।