1.कबूतर संसार का सबसे पुराना पालतू पक्षी है।
2.कबूतर पांच हज़ार फ़ीट से भी ज्यादा की उंचाई पर उड़ सकते हैं।
3.यह 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार तक उड़ान भर सकते हैं।
4.पहले और दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान कबूतर चिट्ठी पहुंचाने के लिए इस्तेमाल किया जाता था जिन्हें जंगी कबूतर के नाम से जाना जाता था ।
5.कबूतर बीज़ , फल और अनाज , कलियाँ आदि बड़े शौक से खाते हैं ।
6.यह पक्षी बड़े बुद्धिमान होते हैं ये ख़ुद को दर्पण में पहचान सकते हैं।
इन्हें झुंड में रहना पसंद होता हैं।
7.भारत में सफेद और स्लेटी रंग के कबूतर ज्यादा पाए जाते हैं पुराने समयों में इनका काम चिठियाँ पहुँचाने का होता था।
8.कबूतर (Pigeon) के पैर छोटे होते हैं और इनके पंजों की बनावट इस प्रकार होती है जिसकी मदद से यह वृक्ष की शाखाओं को मजबूती से पकड़ सकते हैं ।
9.जंगल में कबूतर की आयु 6 वर्ष तक इसके इलावा कई प्रजातियां इससे ज्यादा वर्षों तक भी जिंदा रह सकती हैं।
10.कबूतर की याद रखने की क्षमता दूसरे पक्षियों से अधिक होती है यह सैंकड़ों किलोमीटर से भी ज्यादा की अनजान जगह से वापिस लौट आते हैं।
11.यह पक्षी अच्छे भाग्य वाला और शांति का दूत माना जाता है।
12.यह ऊंचे स्मारकों और इतिहासिक स्थानों पर अपना रहन बसेरा बनाते हैं।
13.ज्यादातर देशों में कबूतरों का शिकार कर उन्हें बड़े चाव से खाया जाता है।
14.एक कबूतर में 5000 हज़ार की संख्या में पंख होते हैं।
15.विश्व शांति दिवस के अवसर पर सफेद कबूतरों को उड़ाकर शांति का पैगाम दिया जाता है ।
Sign in / Join
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
कबूतर से जुड़ीं 15 अनोखी बातें: About Pigeon in Hindi
आपके लिए बेहतरीन अजब गजब Posts