एलियंस के बारे में अक्सर तरह-तरह की चर्चाएं सुनने को मिल जाती हैं, पर हालही में उस समय सभी लोग चकित रह गए, जब एक एलियन जैसे बच्चे ने पृथ्वी पर जन्म लिया, इस बच्चे को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। जी हां, यह सच है और एलियंस की ज्यादातर घटनाओं को अक्सर विदेश से ही जोड़कर देखा जाता है, पर इस बार यह घटना भारत में ही हुई है, इस नवजात को देखने के लिए काफी लोग अस्पताल में ही जमा हो गए थे, आइए अब आपको बताते हैं इस बच्चे के जन्म की असल कहानी।
यह घटना भारत के बिहार प्रदेश की है, यहां की राजधानी पटना के “पालीगंज अस्पताल” में एक महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया, लेकिन जब इस बच्चे को डॉक्टरों व अन्य लोगों ने देखा तो वे इस बच्चे को देखकर घबरा गए, क्योंकि देखने में यह बच्चा किसी सामान्य बच्चे की जगह पर किसी एलियन के जैसा विचित्र दिखाई पड़ता है। अस्पताल के भी कई लोग इस बच्चे को देखने के लिए बच्चे के पास पहुंचे, कुछ समय बाद जब इस बच्चे को इनकी असल मां ने देखा तो वह इसको देखते ही डर गई। इसके बाद में बच्चे को घर पर ले जाया गया और वहां भी जैसे ही लोगों को इस बच्चे के बारे में पता लगा, गावं के लोग इस बच्चे को देखने के लिए चल पढ़ें। लोगों का कहना है कि इस बच्चे के नाक, कान, आंख आदि अंग पूर्णतः विकसित नहीं हैं, इस बच्चे की मां की डिलीवरी कराने वाले डॉक्टर का कहना है कि “पहले भी इस तरह के मामले आ चुके हैं। उन्होंने बताया कि हो सकता है कि मां-बाप के जीन में हुए म्यूटेशन के कारण बच्चे का ऐसा रूप हुआ। बच्चे के शरीर के ऊपर किराटिम लेयर होती है, जिससे बच्चे की त्वचा ऑक्सीजन नहीं ले पाती है। वहीं एक डॉक्टर ने इसे हर्लेक्विन इचथिस्योसिस बीमारी बताया। उन्होंने कहा कि 10 लाख बच्चों में से कोई एक बच्चा ऐसा होता है।”
Sign in / Join
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
भारत में जन्मा एलियन जैसा बच्चा, देखने के लिए लगी लोगों की भीड़
आपके लिए बेहतरीन अजब गजब Posts