Amazing facts about mosquito in Hindi – मच्छरो के बारे में रोचक तथ्य
बारिश का मौसम हर बार अपने साथ करोड़ो मच्छरों को लेकर आता है. मच्छर धरती के सबसे ज्यादा इंसानों को मारने वाले जीव है. आइए इनके बारे में विस्तार से जानते है…
1. इतिहास में हुए सभी युद्धों से ज्यादा मौतें मच्छरों के काटने से हुई है.
2. हर साल मलेरिया से 10 लाख लोगों की मौत हो रही है. अगर अफ्रीका की बात करे तो हर 45 सेकंड में एक मौत.
3. यदि मच्छर के काटने वाली जगह पर खुजली हो रही है तो वहाँ पर चम्मच को थोड़ा-सा गर्म करके लगा लिजिए. खुजली बंद हो जाएगी.
4. यदि आपके शरीर के किसी भी हिस्से पर मच्छर बैठ गया है और उसे आप मारना चाहते तो तो शरीर के उस हिस्से को टाईट कर लें. फिर आप देखोगे की मच्छर उड़ नही पाएगा और आप उसे आसानी से मार दोगे
5. 1,200,000 मच्छर आपका पूरा खून चूस जाएंगे.
6. मच्छर के 47 दाँत होते है.
7. ‘O’ ब्लड ग्रुप वाले लोगों को ज्यादा मच्छर काटते है.
8. मच्छर उन लोगों की तरफ ज्यादा आकर्षित होते है जिन्होनें अभी-अभी केला खाया है.
9. यदि धरती पर मौजूद सभी मच्छरों को मारकर एक फुटबाॅल के मैदान में इकट्ठा कर लिया जाए तो पांच किमी ऊँचा ढेर लग जाएगा.
10. आइसलैंड अकेला ऐसा देश है जहाँ मच्छर नही पाए जाते.
11. धरती पर मच्छरों की 3500 से ज्यादा प्रजातियाँ मौजूद है और ये 2 करोड़ 10 साल पहले धरती पर आए थे.
12. मच्छर इंसान की सांस भी सूंघ सकते है. ये 75 feet दूर से CO2 सूंघ लेते है.
13. मच्छर 2 फीट प्रति सेकंड की स्पीड से उड़ते है. और ये 40 फीट से ऊपर नही उड़ते. ये अपने जन्म स्थान से 1 मील तक के एरिया में ही उड़ते है.
14. केवल मादा मच्छर ही खून चूसती है. नर मच्छर तो शाकाहारी होते है.
15. मच्छर लगभग 16 मिलीमीटर लंबे और 2.5 मिलीग्राम वजनी होते है.
16. मच्छर अपने एक बार के डंक से 0.001 से 0.1 मिलीलीटर तक खून चूसते है.
17. जब मच्छर खून के लिए ज्यादा ही उतावले हो जाते है तो ये कपड़ो में से भी डसने लगते है.
18. मच्छर सिर्फ आपको काटते ही नही है बल्कि खून चूसने के बाद आपकी त्वचा पर पेशाब भी कर देते है.
19. मादा मच्छर एक साथ 300 अंडे से सकती है यह अपने जीवन में करीब 500 अंडे पैदा करती है.
20. यदि मच्छरों को खून ना मिले तो ये नए बच्चे नही पैदा कर सकते.
21. एक मादा मच्छर की जिंदगी लगभग 2 महीने की और नर मच्छर की लगभग 15 दिन की होती है.
22. मच्छर अपने वजन से तीन गुना ज्यादा खून चूस सकते है.
23. किसी भी और रंग की बजाय मच्छर नीले रंग की तरफ ज्यादा आकर्षित होते है.