बाड़मेर के ऐतिहासिक किराडू मंदिर में क्या है ऐसा जो रात को यहां कोई सो जाये तो उसकी मौत हो जाती है या वो पत्थर कि शक्ल अख्तियार कर लेता है कही ये कुछ लोगो का फैलाया कोई भ्रम जाल तो नहीं ?कुछ ऐसे ही सवाल बाड़मेर के इस खजुराहो में हैं।
कहते हैं कि यह किराडू मंदिर कई बार मुगलों के आक्रमण झेल कर लूटा जा चुका हैं तो कई लोग कहते कि यहाँ एक साधू का श्राप इस मंदिर को पत्थरों की नगरी बना गया ?
ऐतिहासिक प्रदेश राजस्थान के जिला बाड़मेर में स्थित ‘किराडू के मंदिर’अपनी स्थापत्य कला के लिए देशभर में प्रसिद्ध हैं। दक्षिण भारतीय शैली में बने ये मंदिर न सिर्फ धर्मप्रेमी लोगों अपितु साधारण पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र हैं।