एक बंगला जहां ड्यूटी पर लगी नींद तो भूत मारता है थप्पड़!
राजपूताना के लिए मशहूर भारत का यह राज्य राजस्थान वास्तव में बहुत सी आश्चर्य जनक और ऐतिहासिक घटनाओं का धनी है,एक ओर अजमेर में जहां विश्व प्रसिद्द ख्वाजा साहब की दरगाह है तो वहीं जयपुर का जंतर मंतर जैसी वेधशाला है।
ऐसा लगता है जैसे यहां का हर शहर अपने आप में कई रहस्मयी घटनाओं को अपने दामन में समेटे हुए है। ऐसा ही एक शहर है कोटा जो यूं तो पूरे भारत वर्ष में शिक्षा के लिए प्रसिद्द है लेकिन राजस्थान का यह शहर भी कई एतिहासिक घटनाओं का धनी है इस शहर में एक भवन है भारत की दस सबसे ज्यादा डरावनी जगहों में शामिल है इस भवन का नाम है ब्रिज राज भवन पैलेस|
इस भवन की उम्र लगभग 178 साल है 1980 में इस भवन को एक ऐतिहासिक होटल घोषित कर दिया गया कहा जाता है कि इस होटल में मेजर बर्टन नाम का एक भूत रहता है जो ब्रिटिश शासन काल में कोटा में सेवारत था,और 1857 के विद्रोह के दौरान उसे भारतीय सिपाहियों ने मार दिया था। भारतीय सिपाहियों ने इस विद्रोह के दौरान मेजर के साथ उसके दो बेटों को भी इसी बंगले के सेंट्रल हॉल में मार दिया था।
कोटा की पूर्व महारानी का कहना है कि उन्होंने 1980 में मेजर को उसी हॉल में देखा था जहां उन्हें मार दिया गया था उस समय महारानी इस हॉल को अपने ड्राइंग रूम के रूप में उपयोग में लाती थीं। लोगों का कहना है कि यह भूत किसी को कोई नुक्सान नहीं पहुंचता लेकिन यदि रात्रि में ड्यूटी के दौरान कोई गार्ड सोते हुए मिलता है तो यह भूत उसमे तमाचे रसीद कर उसे अपनी ड्यूटी याद करा देता है।
आपके लिए बेहतरीन अजब गजब Posts