लोगों की आस्था बनी फटफटी, मृत्यु बाद भी मदद करते हैं बुलेट बाबा!
राजस्थान में कदम कदम पर कुछ न कुछ अजब गज़ब देखने को मिलना कोई नई बात नहीं है| आइये हम आज आपको राजस्थान की एक ऐसी जगह से परिचित कराते हैं जहां बुलेट मोटर सायकिल की ना केवल पूजा होती है बल्कि यहां बुलेट मोटर सायकिल का मंदिर भी बना हुआ है। इस मंदिर में बुलेट मोटर सायकिल के साथ विराजते हैं ओम बना।
कहते हैं कि एक बार ओम बना अपनी बुलेट मोटर सायकिल से कहीं जा रहे थे तभी जोधपुर और नागौर के बीच उनका एक्सीडेंट हो गया और वहीं उनकी मृत्यु हो गई। जब पुलिस उस बुलेट मोटर सायकिल को थाने में लाई तो मोटर सायकिल खुद व खुद एक्सीडेंट वाली जगह वापस पहुंच गई।तभी से लोगों ने उस स्थान पर एक मंदिर बनवा दिया और बाकायदा पूजा शुरू कर दी।
इस स्थान को बुलेट वाले बाबा के नाम से जाना जाता है यकीन तो नहीं होता लेकिन लोग कहते हैं कि मृत्यु के बाद भी ओम बना लोगों की मदद करते रहते हैं, इस स्थान पर यात्री आते हैं और ओम बना के साथ बुलेट मोटर सायकिल की भी पूजा करते हैं। ओम बना का यह मंदिर जोधपुर के पास पाली जिले के चोटिल्ला गांव में स्थित है।