अनोखा दोस्त कौआ हिन्दी कहानी
Anokha Dost Kaua Story in Hindi , kids stories, moral stories, kids stori, hindi kahaniya, hindi kahani for kids, stories in hindi, हिन्दी कहानी ,Motivational Story,
एक कौआ था। वह एक किसान के घर के आँगन के पेड़ पर रहता था। किसान रोज़ सुबह उसे खाने के लिए पहले कुछ देकर बाद में खुद खाता था।
हमारे इस कहानी को भी पड़े : मार के आगे भूत भागा हिन्दी कहानी
किसान खेत में चले जाने के बाद कौआ रोज़ उड़ते-उड़ते ब्रह्माजी के दरबार तक पहुँचता था और दरबार के बाहर जो नीम का पेड़ था, उस पर बैठकर ब्रह्माजी की सारी बातें सुना करता था। शाम होते ही कौआ उड़ता हुआ किसान के पास पहुँचता और ब्रह्माजी के दरबार की सारी बातें उसे सुनाया करता था।
एक दिन कौए ने सुना कि ब्रह्माजी कह रहे हैं कि इस साल बारिश नहीं होगी। अकाल पड़ जायेगा। उसके बाद ब्रह्माजी ने कहा – “पर पहाड़ो में खूब बारिश होगी।”
शाम होते ही कौआ किसान के पास आया और उससे कहा – “बारिश नहीं होगी, अभी से सोचो क्या किया जाये”।
किसान ने खूब चिन्तित होकर कहा – “तुम ही बताओ दोस्त क्या किया जाये”।
हमारे इस कहानी को भी पड़े : देही तो कपाल का करही गोपाल हिन्दी कहानी
कौए ने कहा – “ब्रह्माजी ने कहा था पहाड़ों में जरुर बारिश होगी। क्यों न तुम पहाड़ पर खेती की तैयरी करना शुरु करो?”
किसान ने उसी वक्त पहाड़ पर खेती की तैयारी की। आस-पास के लोग जब उस पर हँसने लगे, उसे बेवकूफ कहने लगे, उसने कहा – “तुम सब भी यही करो। कौआ मेरा दोस्त है, वह मुझे हमेशा सही रास्ता दिखाता है” – पर लोगों ने उसकी बात नहीं मानी। उस पर और ज्यादा हँसने लगे।
उस साल बहुत ही भयंकर सूखा पड़ा। वह किसान ही अकेला किसान था जिसके पास ढेर सारा अनाज इकट्ठा हो गया। देखते ही देखते साल बीत गया इस बार कौए ने कहा – “ब्रह्माजी का कहना था कि इस साल बारिश होगी। खूब फसल होगी। पर फसल के साथ-साथ ढेर सारे कीड़े पैदा होगें। और कीड़े सारी फसल के चौपट कर देंगे।”
इस बार कौए ने किसान से कहा – “इस बार पहले से ही तुम मैना पंछी और छछूंदों को ले आना ताकि वे कीड़ों को खा जाये।”
किसान ने जब ढेर सारे छछूंदों को ले आया, मैना और पंछी को ले आया, आसपास के लोग उसे ध्यान से देखने लगे – पर इस बार वे किसान पर हंसे नहीं।
इस साल भी किसान ने अपने घर में ढेर सारा अनाज इकट्ठा किया।
इसके बाद कौआ फिर से ब्रह्माजी के दरबार के बाहर नीम के पेड़ पर बैठा हुआ था जब ब्रह्माजी कर रहे थे – “फसल खूब होगी पर ढेर सारे चूहे फसल पर टूट पड़ेगे।”
कौए ने किसान से कहा – “इस बार तुम्हें बिल्लियों को न्योता देना पड़ेगा – एक नहीं, दो नहीं, ढेर सारी बिल्लियाँ”।
इस बार आस-पास के लोग भी बिल्लियों को ले आये।
इसी तरह पूरे गाँव में ढेर सारा अनाज इकट्ठा हो गया।
कौए ने सबकी जान बचाई।