कोई भी दो इंसान, एक से नहीं होते हैं. सबका व्यक्तित्व अलग-अलग होता है, अगर आप किसी इंसान के व्यक्तित्व के बारे में जानना चाहते हैं तो बहुत सी चीजें हैं, जो आपको इस बारे में बता सकती है. उदाहरण के लिए किसी व्यक्ति की मुस्कुराहट उसके बारे में बहुत कुछ बता देती है. उसकी आँखे, उगलियाँ और हाथों की लकीरें भी उसके व्यक्तित्व को परिभाषित करती हैं. इसी तरह किसी व्यक्ति का छोटा सा अंगूठा भी उसके व्यक्तित्व के कई राज़ खोल देता हैं. तो आइए जानते हैं कि किसी व्यक्ति का अंगूठा उसके व्यक्तित्व के बारे में क्या कुछ कहता है.
अंगूठे का अंतिम भाग लंबा होने पर व्यक्ति कामुक होता है.
जिनका अंगूठा छोटा, बेडोल और सामान्य से अधिक मोटा होता है, वे अधिक वाद-विवाद करते हैं.
वही जिनका अंगूठा सामान्य से ज्यादा लंबा और हथेली से मजबूती से जुड़ा हो, वे सर्वगुण संपन्न होते हैं. वही जिनका अंगूठा लचीला होता है, वे कल्पनाशील होते हैं.
यह व्यक्ति अधिक सफल होते हैं और इन्हें अधिक आर्थिक लाभ होता है. गौरतलब है कि किसी व्यक्ति के अंगूठे में तीन भाग होते हैं.
यदि पहले भाग पर आड़ी रेखाएं हो तो धन के साथ ही सुख-सुविधाएं भी मिलती हैं.
वही अंगूठे के पहले भाग पर बहुत सी खड़ी रेखाएं होने पर व्यक्ति ईमानदार और भरोसेमंद होता है.
यदि तीन रेखाएं हैं तो यह प्रबल इच्छाशक्ति और तेज़ दिमाग होने का संकेत है. अगर पहले भाग पर क्रॉस का निशान है तो इंसान खर्चीला होगा.
वही अगर इस भाग पर गोल निशान है तो व्यक्ति अधिक बहस करने वाला होता है.
अंगूठे के दूसरे भाग पर त्रिभुज बना हो तो व्यक्ति विज्ञान में रूचि रखने वाला होता है.
इस भाग पर जाली का निशान हो तो यह अशुभ माना जाता है.
वही चौड़े अंगूठे वाले क्रोधित स्वभाव के होते हैं. बड़े अंगूठे वाले कलात्मक और पतले अंगूठे वाले, समाज में मान-सम्मान प्राप्त करने वाले होते हैं.