9. दिलवाड़ा मंदिर, माउंट आबू
माउंट आबू के दिलावाड़ा मंदिर में कुल पांच मंदिर है जिनकी अपनी ही एक खासियत है. इनका संबंध जैन सप्रदाय है और ऐसा माना जाता है कि यह दुनियाभर में मौजूद सबसे सुंदर जैन मंदिरों में से एक हैं. मंदिर में आने वाले हर एक भक्त का पूरा ख्याल रखा जाता है लेकिन जो एक बात सबको खलती है वो यह कि इस मंदिर में गैर-हिन्दू नहीं जा सकते.