Gazab Adda
अजब गज़ब दुनिया की हिंदी खबरे

Air Conditioner के बारे में 16 रोचक तथ्‍य – Interesting Facts About Air Conditioner

जब Air Conditioner का अविष्‍कार नहीं हुआ था, तब गर्मी से बचने तथा गर्मी को कम करने के कई प्रयास किये गए, इसके लिए प्राकृतिक Ventilation बनाया गया जिससे गर्मी कम की जा सके, यह काम तो किया लेकिन इतना ज्‍यादा बदलाव नहीं हुआ। Nature की सहायता से गर्मी को पूरी तरह से नहीं मिटाया जा सकता था। इसके लिए एक कृत्रिम अविष्‍कार की आवश्‍यकता थी, जिससे मनुष्‍य गर्मी से बेहाल न हो और बिना किसी कठिनाई के रह सके।

1830में पहला Cooling उपकरण American Physician Dr. John Gorrie ने बनाया जिसे उन्‍होंने अपने Florida में उपस्थित Hospital में लगवाया।

इसीप्रकार जब 1881 में राष्‍ट्रपति James Garfield मरने वाले थे, तब वहां की नौसेना ने एक Machine बनाई जिसमें पिघले हुए बर्फ से एक कपड़ा गिला हो रहा था तथा उसी में से पंखे के जरीये हवा को गुजारा जा रहा था, जिससे कमरे का तापमान 20 डिग्री से भी कम हो गया, लेकिन इसमें समस्‍या ये आई कि 2 ही महीने में आधा लाख Pound बर्फ पिघल गई। इससे यह बहुत ही ज्‍यादा खर्चीला हो गया था।

यहाँ पर हम Air Conditioner के बारे में कुछ Interesting बातों के बारे में जानेगें।

1.Air Conditioner का अविष्‍कार एक Printing House के Environment को नियंत्रित करने के लिए 1902 में Willis Carrier द्वारा किया गया था।

2.पहला Car, Air Conditioner Packard Motor Car Company ने 1939 में बनाया था और अपनी Company में बनी Car में लगवाया था।

3.Air Conditioner की वजह से फिल्‍म व्‍यापार में वृद्धि हुई।

4.NPR के अनुसार, इराक में रक्षा विभाग वातानुकूलन पर हर साल 20 अरब डॉलर का खर्च करती है, जो कि NASA को मिलने वाले सालाना बजट से भी ज्‍यादा है।

5.हर साल, जितनी Power खपत America अपने Air Conditioner पर करता है, उतने Power में पूरे Africa का काम चल जाता है।

6.Air Condition, Normal हवा को ही और अधिक ठण्‍डा कर देता है।

7.सन् 1965 में अमेरिका के केवल 10%  घरो में ही Air Conditioner था जो कि 2007 में 86% हो गया है।

8.1933 में America के राष्‍ट्रपति भवन White House के सभी Badrooms में Air Conditioner लगवाया गया।

9.सन् 1917 में Alabama के Montgomery शहर के Movie Theater में सबसे पहला Air Conditioner लगा था।

10.America की एक Research Team ने बताया कि Air Condition व्‍यक्ति को मरने से बचाता है।

11.कुछ बिमारीयाँ ऐसी होती हैं, जिनका इलाज बिना Air Condition के संभव नहीं है।

12.बसंत ऋतू में Air Condition, Allergy से राहत प्रदान करता है।

13.Air Condition की वजह से कई रोगो में वृद्धि होने से रूकी है।

14.California के एक बहुत ही अमीर व्‍यक्ति ने 1892 में अपने मकान के एक कमरे को ठण्‍डा करने की कोशिश की थी, लेकिन वो इसमें नाकाम रहा।

15.सबसे पहला Air Conditioner घर, Charles Gates ने 1913 में बनावाया था जो कि उनकी हवेली थी और वह पूरी तरह से वातानुकूलित थी, परन्‍तु दुर्भाग्‍यवश वो इसका आनन्‍द लेते उससे पहले ही मर गए।

16.Herbert Hoover America के पहले राष्‍ट्रपति थे, जिन्‍होंने Air Conditioner का आनन्‍द उठाया था, इसको लगवाने के लिए उन्‍होंने 30000 डॉलर का खर्च, महामंदी के खत्‍म होने से तुरंत बाद में किया था।


                          ♥अच्‍छा लगा हो, तो Like/Share कर दीजिए♥

Leave A Reply

Your email address will not be published.