कुत्ते अपने मालिक के लिए हमेशा वफादार होते है, ये तो सब जानते है। हम सब ने कुत्तों को कभी ना कभी किसी बिजली के खंभे या फिर कार के टायर पर पेशाब कर के उसे गीला करते हुए देखा होगा, लेकिन क्या आप में से किसी ने कभी सोचा है कि आखिर कुत्ते इन दो ही जगहों को क्यों चुनते है।
टायर और खंभों पर पेशाब करने के पीछे सामाजिक कारण: