ख़बरों के अनुसार, Zoological Park के अधिकारी Animal Adoption Scheme लॉन्च करने वाले हैं. ये पहली बार नहीं है. देश के कई चिड़ियाघरों ने पहले भी ऐसी स्कीम लॉन्च की हैं.
Adoption स्कीम बेहद आसान है. अधिकारियों द्वारा तय की हुई Fees भरो और आपको एक Adoption सर्टिफ़िकेट के साथ ही 1 साल तक उस चिड़ियाघर की फ़्री ऐन्ट्री मिल जाएगी. यही नहीं, उस जानवर के पिंजरे के ऊपर आपका नाम भी लिख दिया जाएगा. जो Fees आप भरेंगे उसे, आपके द्वारा Adopt किए गए जानवर के खाने और दवाईयों में ख़र्च किया जाएगा.
आपके लिए बेहतरीन अजब गजब Posts