13.पैर में बिछुआ पहनना
पैरों में बिछुआ पहनना शादीशुदा महिलाओं की निशानी ही नहीं, बल्कि इसके पीछे एक वैज्ञानिक कारण भी है. पैर की दूसरी उंगली नर्व के माध्यम से यूटरस औऱ दिल से जुड़ी होती है. बिछुआ पहनने से प्रेशर के द्वारा यूटरस मज़बूत बनता है और पीरियड्स के दौरान होने वाले ब्लड सर्कुलेशन को सही तरीके से चलाने में मददगार होता है. चांदी एक अच्छा कंडक्टर है, इसलिये चांदी की अंगूठी पहनना ज़्यादा फायदेमंद साबित होता है.