Gazab Adda
अजब गज़ब दुनिया की हिंदी खबरे

मुकेश अंबानी का जीवन परिचय | Mukesh Ambani Biography In Hindi

मुकेश अंबानी का जीवन परिचय | Mukesh Ambani Biography In Hindi

मुकेश अंबानी का जीवन परिचय – Mukesh Ambani Biography In Hindi

मुकेश अंबानी का जन्म 19 अप्रैल, 1957 को यमन में हुआ था। उनका पूरा नाम मुकेश धीरूभाई अंबानी है। मुकेश अंबानी के पिता का नाम स्वर्गीय धीरूभाई अंबानी हैं। वे भारत के सबसे प्रखर उद्योगपति है। धीरूभाई अंबानी एक भारतीय उद्यमी एवं रिलायंस इंडस्ट्रीज  के संस्थापक थे।इनका परिवार गुजरात के मोध बनिया समुदाय से ताल्लुक रखता है। उनकी माता का नाम है कोकिला बेन अम्बानी  है। उनके भाई का नाम अनिल अम्बानी है उनके भाई अनिल अम्बानी रिलायंस अनिल “धीरूभाई अम्बानी” समूह के प्रमुख हैं। यह समूह दूरसंचार, बिजली, प्राकृतिक संसाधनों, बुनियादी सुविधाओं और वित्तीय सेवाओं के क्षेत्र में काम करता है। 2004 में उनके पिता की मृत्यु के बाद इनके पिता की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज पर नियंत्रण को लेकर दोनों भाइयों के बीच में विवाद हुआ था , जिसके बाद रिलायंस समूह दो भागों में विभाजित हो गया।

मुकेश अम्बानी की पत्नी का नाम नीता अम्बानी है। वे रिलायंस इंडस्ट्रीज के सामाजिक एवं धर्मार्थ कार्यो को देखती हैं। उनके तीन बच्चे हैं: आकाश, ईशा और अनंत अम्बानी है।

मुकेश अम्बानी अपने परिवार के साथ दक्षिण मुंबई स्थित अपने 27 मंजिली ईमारत ‘एंटीलिया’ में रहते हैं। इसे दुनिया का सबसे महंगा मकान माना जाता है। लगभग 600 कर्मचारियों का दल इस ईमारत की देख-रेख में लगा रहता है। इसके नाम अटलांटिक ओसियन स्थित इसी नाम के एक पौराणिक टापू पर रखा गया है। उनकी कुल संपत्ति  55 अरब डॉलर है।

मुकेश अंबानी का जीवन परिचय (Mukesh Ambani Biography in Hindi)

नाम (Name)मुकेश धीरूभाई अंबानी
निक नेम  (Nick Name)मुकु
जन्मदिन (Birthday)19 अप्रैल 1957
मुकेश अंबानी की आयु (Age)66 वर्ष
जन्म स्थान (Birth Place)यमन देश
राशि (Zodiac)मेष
नागरिकता (Citizenship)भारतीय
गृह नगर (Hometown)मुंबई
शिक्षा (Education) स्कूल का नाम कॉलेज/यूनिवर्सिटी का नाम हिल ग्रेंज हाई स्कूल, पेडर रोड, मुंबई रसायन प्रौद्योगिकी संस्थान, माटुंगा, मुंबई और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, कैलिफ़ोर्निया, यूएसए 
धर्म (Religion)हिन्दू
कास्ट (Cast)मोध वाणिक
घर का पता (Home Address) एंटीलिया ,दक्षिण मुंबई
भाषा का ज्ञान (Language)हिंदी, अंग्रेजी
पेशा (Occupation)भारतीय व्यवसायी और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के सीईओ और अध्यक्ष
अचीवमेंट (Achievement)एशिया के सबसे अमीर व्यापारी
कुल संपत्ति (Net Worth)₹2,60,622 करोड़
Mukesh Ambani biography

मुकेश अंबानी की शिक्षा Mukesh Ambani Education

मुकेश अम्बानी की स्कूली शिक्षा अबाय मोरिस्चा स्कूल, मुंबई में हुयी तथा मुकेश अम्बानी ने ‘इंस्टिट्यूट ऑफ़ केमिकल टेक्नोलॉजी, माटुंगा’ से केमिकल इंजीनियरिंग ऑफ़ बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की। इसके बाद में मुकेश ने एम.बी.ए. करने के लिए स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में दाखिला लिया पर एक साल बाद ही अपने पिता धीरुभाई अम्बानी की मदद करने के लिए पढ़ाई छोड़ दी।

मुकेश अंबानी का करियर Mukesh Ambani Career

1980 में जब इंदिरा गाँधी सरकार ने पी.एफ.वाई. (पॉलिएस्टर फिलामेंट यार्न) का निर्माण निजी क्षेत्र के लिए खोला तब रिलायंस ने भी लाइसेंस के लिए अपनी दावेदारी पेश की और टाटा, बिड़ला तथा 43 और दिग्गजों के मध्य लाइसेंस पाने में कामयाबी हासिल की। पी.एफ.वाई. (पॉलिएस्टर फिलामेंट यार्न) कारखाने के निर्माण के लिए धीरुभाई अम्बानी ने मुकेश को एम.बी.ए. की पढ़ाई बीच में ही बुला लिया। मुकेश अपनी पढ़ाई छोड़ भारत आ गए और कारखाने के निर्माण में जुट गए।

मुकेश अम्बानी के नेतृत्व में ही रिलायंस ने भारत के सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनियों में से एक ‘रिलायंस इन्फोकॉम लिमिटेड’ (अब रिलायंस कम्युनिकेशन लिमिटेड) की स्थापना की।
मुकेश ने जामनगर (गुजरात) में बुनियादी स्तर की विश्व की सबसे बड़ी पेट्रोलियम रिफायनरी की स्थापना करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 2010 में इस रिफायनरी की क्षमता 660,000 बैरल प्रति दिन थी यानी 3 करोड़ 30 लाख टन प्रति वर्ष। लगभग 100000 करोड़ रुपयों के निवेश से बनी इस रिफायनरी में पेट्रोकेमिकल, पावर जेनरेशन, पोर्ट तथा सम्बंधित आधारभूत ढांचा है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने एक बार फिर ‘रिलायंस जिओ’ के माध्यम से दूरसंचार के क्षेत्र में कदम रखने जा रही है। इस बावत रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अनिल अम्बानी के रिलायंस कम्युनिकेशनन्स और सुनील मित्तल के एयरटेल के साथ उनके ढांचे के इस्तेमाल के लिए करार भी किया है। जून 2014 में रिलायंस के ए.जी.एम. के दौरान मुकेश ने अगले 3 साल में 4G सेवाएं प्रारंभ करने का एलान भी किया। उन्होने मोबाइल फोन, ब्रॉडबैंड सेवाएं तथा डिजिटल सेवा प्रदान करने वाली जिओ कंपनी की स्थापना की है। इसके साथ ही वे इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियन के मालिक भी है।

सम्मान और पुरस्कार

  •   मुकेश अम्बानी को एन डी टी वी द्वारा साल 2007 का ‘बिज़नसमैंन ऑफ़ द ईयर चुने गया।
  • यूनाईटेड स्टेटस-इंडिया बिज़नस कौंसिल (USIBC) ने वाशिंगटन में मुकेश अम्बानी को 2007 में “ग्लोबल विज़न” लीडरशिप अवार्ड दिया।
  • नवम्बर 2004 में प्राईस वाटर हाउस कूपर्स द्वारा कराये गए एवं फाइनेंशियल टाइम्स लन्दन में प्रकाशित सर्वे में मुकेश अम्बानी को चार सीईओ में दूसरा स्थान मिला।
  • अक्टूबर 2004 में टोटल टेलिकॉम ने दूरसंचार के क्षेत्र में सबसे प्रभावशाली व्यक्ति के तौर पर मुकेश अम्बानी को वर्ल्ड कम्युनिकेशन अवार्ड दिया।
  • वौइस् एंड डाटा पत्रिका ने सितम्बर 2004 में उन्हें ‘टेलिकॉम मैंन ऑफ़ द ईयर’ चुना।
  • फोर्च्यून पत्रिका के अगस्त 2004 अंक में सबसे शक्तिशाली कारोबारियों की एशिया पॉवर 25 सूचि में मुकेश को 13वां स्थान मिला
  • मई 2004 में एशिया सोसाइटी, वॉशिंगटन डी सी द्वारा उन्हें एशिया सोसाइटी लीडरशिप अवार्ड प्रदान किया गया
  • इंडिया टुडे के मार्च मई 2004 अंक में द पॉवर लिस्ट मई 2004 में मुकेश अम्बानी ने लगातार दूसरे साल पहला स्थान हासिल किया
  • जून 2007 में भारत के पहले Trillionaire चुने गए।
  • गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों “चित्रलेखा पर्सन ऑफ़ द ईयर –2007” पुरस्कार प्राप्त किया।
  • 2019 की फोर्ब्स सूची के मुताबिक वे दुनिया के 13वें में सबसे अमीर शख्स है।
  • अमेरिका के प्रतिष्ठित टाइम पत्रिका ने उन्हे अपनी सौ सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल किया है।

मुकेश अंबानी की प्रमुख कंपनी (Major Company Of Mukesh Ambani)

1. Network 18

जिओ और रिलायंस पेट्रोलियम की शुरुआत करने से पहले मुकेश अंबानी ने Network18 की स्थापना की, जो एक भारतीय मीडिया कंपनी है, इसकी स्थापना 1996 में हुई थी। 1996 में एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के तौर पर इस कंपनी को, 2006 में एक पब्लिक लिमिटेड कंपनी में बदल दिया गया। वेब18 सॉफ्टवेयर सर्विसेज, टीवी18 ब्रॉडकास्ट, कैपिटल18 Network18 की होल्डिंग कंपनी है।

2.  Jio

जियो (JIO) जो के मोबाइल इंडस्ट्री कंपनी है, जिसकी स्थापना 15 फरवरी 2007 में हुई थी। आज केसमय में भारत और विश्व में शायद ही कोई ऐसा होगा जो JIO का नाम नहीं जानता हो, क्योंकि जिओ ने आते ही मार्केट में ऐसी धूम मचा दी थी, कि आज जिओ मोबाइल इंडस्ट्री मार्केट में अपनी एक अलग पहचान जमाकर बैठा हुआ है। आज भारत भर में जिओ के काफी ज्यादा यूजर हैं, जो कि काफी सालों से चलते आ रही एयरटेल कंपनी को भी पीछे करते हुए काफी आगे निकल गई है, और अब जिओ कंपनी ने अपना जिओ फाइबर भी लॉन्च कर दिया है, जोकि वर्तमान समय में धीरे धीरे काफी ज्यादा मार्केट हासिल कर रहा है।

3. Reliance Petroleum

रिलायंस पेट्रोलियम एक भारतीय पेट्रोलियम कंपनी है, जो भारत की सबसे बड़ी निजी क्षेत्र की कंपनियों में से एक मणि जानती है। तथा आईएनएस कंपनी के मालिक मुकेश अम्बानी है, जिसका मुख्यालय (Headquartered) अहमदाबाद, गुजरात, में स्थित है।

4. Reliance Retail

रिलायंस रिटेल एक भारतीय रिटेल कंपनी है और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सहायक कंपनी है, जिसकी स्थापना करीब 16 साल पहले 2006 में में हुई थी। इस कंपनी के संस्थापक मुकेश अंबानी है, जिसका मुख्यालय (Headquarter) महाराष्ट्र में स्थित मुंबई में है।

Mukesh Ambani 
मुकेश अंबानी

Read more: डॉक्टर ऐ. पी . जे . अब्दुल कलाम का जीवन परिचय

Biogrphy of Mukesh Ambani in English

मुकेश अंबानी नेट वर्थ

फोर्ब्स के बिलियनेयर्स इंडेक्स (Forbes Real Time Billionaires) के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति (Net Worth) बढ़कर 84 अरब डॉलर हो गई है.

मुकेश अंबानी का बिजनेस करियर (Mukesh Ambani Business Career)

  • जिस वक्त ये अपनी एमबीए की पढ़ाई स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से कर रहे थे, उसी वक्त इनके पिता को भारत सरकार से पॉलिएस्टर फिलामेंट यार्न के विनिर्माण से जुड़ा हुआ लाइसेंस मिला था.
  • ये लाइसेंस मिलने के बाद धीरूभाई अंबानी पॉलिएस्टर फिलामेंट यार्न का प्लांट खोलने के कार्य में लग गए थे और इसी बीच धीरुभाई ने मुकेश को भी अमेरिका से भारत बुला लिया था, ताकि वो भी इस कार्य में उनका साथ दे सकें.
  • अपने पिता के साथ मिल मुकेश ने सफलता पूर्वक ये प्लांट खोला था और इस प्लांट के शुरू होने के बाद उन्होंने वापस जाकर अपनी पढ़ाई पूरी करने की जगह अपने पिता के व्यापार को बढ़ाने का निर्णय लिया था और भारत में ही रुक गए थे.
  • भारत में रुकने के बाद मुकेश अपने पिता के साथ मिलकर रिलायंस कंपनी का कार्य संभालने में लग गए थे और धीरे धीरे इनकी कंपनी एनर्जी, पेट्रोकेमिकल्स, टेक्सटाइल्स, नेचुरल रिसोर्सेज, टेक्सटाइल्स और टेलीकम्युनिकशन्स के क्षेत्र में भी कार्य करने लगी थी.
  • वर्ष 2002 में धीरुभाई अंबानी का निधन होने के बाद इनकी कंपनी ‘रिलाइंस’ को दो ग्रुप में बांट दिया गया था, जिसमें से एक ग्रुप मुकेश अंबानी को दिया गया था और उस ग्रुप का नाम मुकेश अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड रखा था. वहीं अनिल अंबानी को मिले दूसरे ग्रुप का नाम, अनिल ने रिलायंस अनिल धीरूभाई अंबानी रखा था.

मुकेश अंबानी के साथ जुड़े विवाद (Mukesh Ambani Controversy)

  • बिजनेस के बांटवारे से पहले, इनके और इनके भाई के बीच इनके व्यापार को लेकर मतभेद की खबरे अक्सर न्यूज में आती रहती थी. मुकेश अंबानी ने एक इंटरव्यू देते हुए इस बात को कबूला था और कहा था कि ये उनका निजी मामला है.
  • वर्ष 2014 में इनके खिलाफ एक कानूनी शिकायत दर्ज की गई थी और उस एफआईआर में उनके खिलाफ प्राकृतिक गैस के अधिक मूल्य निर्धारण करने का आरोप था. इसके अलावा इनपर ब्यूरोक्रेट्स से सांठ गांठ करना का आरोप भी एक बार लग चुका है.
  • मुंबई में बनाए गए इनके सबसे महंगे घर यानी एंटीलिया को लेकर भी इनकी काफी आलोचना की गई थी. इसके अलावा जिस जमीन पर इन्होंने ये घर बनाया था उस जमीन पर महाराष्ट्र केवक्फ बोर्ड ने अपना हक बताया था.

मुकेश अंबानी से जुड़ी रोचक बातें (Mukesh Ambani Interesting Facts)

  • इतने अमीर इंसान होने के बाद भी ये साधारण जीवन जीना पसंद करते थे हैं और आम तौर पर साधारण सफेद शर्ट और काली पैंट पहना पसंद करते हैं
  • स्कूली दिनों में हॉकी गेम इनका मनपसंद गेम हुआ करता था और ये इस खेल को खेलना काफी पसंद किया करते थे. लेकिन अपनी पढ़ाई पर ध्यान देने के कारण इन्हें इस खेल से दूरी बनानी पड़ी थी.
  • हमारे देश के कई फेमस बिजनेसमैन जैसे आदी गोदरेज, आनंद महिंद्रा और आनंद जैन, इनके स्कूल मेट हुआ करते थे और आज भी इनकी दोस्ती कायम है.
  • मुकेश अंबानी काफी शर्मीले तरह के व्यक्ति हैं और ये पब्लिक स्पीकिंग से काफी डरते हैं. हालांकि इस डर के बावजूद भी इन्होंने कई सारी अच्छी स्पीच दे रखी हैं.
  • मुकेश अंबानी को फिल्में देखने का काफी शौक है और इन्होंने अपने घर में एक थिएटर भी बनवा रखा है और ये हर हफ्ते कम से कम तीन मूवी जरूर देखते हैं.
  • इन्होंने अपनी पत्नी के 50 वें जन्म दिवस पर उन्हें एक प्राइवेट प्लेन गिफ्ट किया था और इस प्लेन का मुल्य 62 मिलियन डॉलर है.
  • मुकेश अंबानी भारत के केवल एक ही ऐसे व्यापारी हैं, जिन्हें सरकार द्वारा जेड सिक्योरिटी दी गई है और हर वक्त ये सिक्योरिटी के साथ ही चलते हैं. इसके अलावा इनके द्वारा सबसे ज्यादा टैक्स भी भारत सरकार को दिया जाता है और भारत के कुल कर राजस्व का 5% कर इनकी कंपनी द्वारा ही भरा जाता है.

मुकेश अंबानी का सोशल प्रोफाइल

मुकेश अंबानी इंस्टाग्राम

मुकेश अंबानी ट्विटर

मुकेश अंबानी से संबंधित FAQs

मुकेश अंबानी कौन है ?

  मुकेश अंबानी एक भारतीय उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष तथा प्रबंध निदेशक हैं। अकूत निजी संपत्ति के मालिक, मुकेश भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूचि में शामिल हैं। इसके साथ-साथ वे दुनिया के सबसे धनी व्यक्तियों में भी शामिल हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज भारत में निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी तथा फोर्च्यून 500 कंपनी है। वे दुनिया की सबसे महंगी ज़ायदाद मुंबई स्थित ‘एंटिल्ला’ में रहते हैं। मुकेश रिलायंस के संस्थापक स्वर्गीय धीरुभाई अम्बानी के पुत्र और ‘रिलायंस अनिल धीरुभाई अम्बानी ग्रुप’ के अध्यक्ष अनिल अम्बानी के बड़े भाई हैं।

मुकेश अंबानी का जन्म कब और कहा हुआ ?

मुकेश अंबानी का जन्म 19 अप्रैल, 1957 को यमन में हुआ था।

Rate this post
You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.