
नांद में कुत्ता ईसप की कहानी
Naand Mein Kutta Aesop’s Fable Story in Hindi ,moral stories for kids, hindi stories, hindi kahaniya, bacho ki kahaniya, kids stories, bachcho ki kahani, hindi moral stories, ईसप की कहानी , motivational Story, kids story,
किसी गाँव में एक कुत्ता रहता था। वह झगड़ालू स्वभाव का था। एक दिन की घटना है कि वह एक अस्तबल में घुस गया और चारे की एक नांद पर चढ़ कर बैठ गया।
हमारे इस कहानी को भी पड़े : दो बकरियाँ ईसप की कहानी
उसे वह स्थान इतना पसन्द आया कि वह दिन भर वहीं लेटा रहा। उधर, जब घोड़ों को भूख लगी तो वे चारा खाने के लिए नांद की ओर आए। मगर वह कुत्ता किसी घोड़े को नांद के पास फटकने ही नहीं देता था।
वह हरेक घोड़े पर भौंकता हुआ दौड़ता। बेचारे घोड़े अपना भोजन नहीं कर पा रहे थे। चूंकि चारा कुत्ते का भोजन नहीं था, इसलिए हुआ यह कि कुत्ता न तो खुद भोजन खा रहा था और न ही किसी घोड़े को खाने दे रहा था।
हमारे इस कहानी को भी पड़े : चींटी और टिड्डा ईसप की कहानी

नतीजा यह हुआ कि स्वयं वह तथा घोड़े भूखे ही रह गए।
निष्कर्ष : किसी के हक पर जबरदस्ती कब्जा न करो।