Gazab Adda
अजब गज़ब दुनिया की हिंदी खबरे

नांद में कुत्ता ईसप की कहानी Naand Mein Kutta Aesop’s Fable Story in Hindi

नांद में कुत्ता ईसप की कहानी Naand Mein Kutta Aesop's Fable Story in Hindi

किसी गाँव में एक कुत्ता रहता था। वह झगड़ालू स्वभाव का था। एक दिन की घटना है कि वह एक अस्तबल में घुस गया और चारे की एक नांद पर चढ़ कर बैठ गया।

हमारे इस कहानी को भी पड़े : दो बकरियाँ ईसप की कहानी

उसे वह स्थान इतना पसन्द आया कि वह दिन भर वहीं लेटा रहा। उधर, जब घोड़ों को भूख लगी तो वे चारा खाने के लिए नांद की ओर आए। मगर वह कुत्ता किसी घोड़े को नांद के पास फटकने ही नहीं देता था।

वह हरेक घोड़े पर भौंकता हुआ दौड़ता। बेचारे घोड़े अपना भोजन नहीं कर पा रहे थे। चूंकि चारा कुत्ते का भोजन नहीं था, इसलिए हुआ यह कि कुत्ता न तो खुद भोजन खा रहा था और न ही किसी घोड़े को खाने दे रहा था।

हमारे इस कहानी को भी पड़े : चींटी और टिड्डा ईसप की कहानी

नांद में कुत्ता ईसप की कहानी Naand Mein Kutta Aesop's Fable Story in Hindi

नतीजा यह हुआ कि स्वयं वह तथा घोड़े भूखे ही रह गए।

निष्कर्ष : किसी के हक पर जबरदस्ती कब्जा न करो।

5/5 - (1 vote)
You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.