Gazab Adda
अजब गज़ब दुनिया की हिंदी खबरे

अनोखी दुनिया की ये अनोखी बातें,क्या आप जानते हैं!

पानी के अंदर की बाते

पानी के अन्दर भी एक अनोखी दुनिया है.

पानी के अंदर जीवों की एक अलग दुनिया होती है, जिनका जीवन अनोखा है.

एक केंचुआ एक दिन में अपने शरीर के बराबर वजन का खाना खाते है.

डेड सी कभी भी पूरी तरीके से नहीं मरता. यह  खारे पानी में भी जीवित रहता है.

पानी के अंदर के ज्यादातर बड़े जीव छोटे जीव को खा जाते हैं और तो और कई जीव अपने बच्चों को तक खा जाते है.

मडस्किपर’ एक मछली की प्रजाति है, जो पानी के बहार  धरातल में कई घंटों तक जीवित रहकर भोजन करती है, खेलती है, और कूदती है. यह अपने दो स्पंजी थैलियों  में पानी भरकर रख लेती है, जिससे वह अपने गलफड़ों को गीला कर कर के रखती है. साथ ही मुंह खोल कर ऑक्सीजन ले लेती हैं, जिससे उसकी साँसे चलती रहती है .

Leave A Reply

Your email address will not be published.