शरीर की अनोखी बाते
आपके लिए बेहतरीन अजब गजब Posts
हम अपने शरीर से जाने जाते हैं और जीते है. लेकिन फिर भी इस शरीर से जुड़ी कई बातों से हम अनजान है. जैसे एक मनुष्य के दिमाग में इतनी ऊर्जा होती है, जिससे बल्ब जलाया जा सके. हमारा दिल लगभग 30 फीट ऊपर तक खून को उछाल सकता है और शरीर के भीतर रक्त प्रति दिन 1000 चक्कर लगता है.