जान जोखिम में डालकर करते थे टॉयलेट
आपके लिए बेहतरीन अजब गजब Posts
पुराने रोम के पब्लिक टॉयलेट्स में कभी सफाई नहीं होती थी। इनमें सांप-बिच्छू और अन्य जहरीले कीड़े-मकोड़े भरे पड़े रहते थे। जहरीले जीवों द्वारा काटे जाने की घटनाएं अक्सर होती रहती थीं। यही नहीं, जूं, खटमल जैसे पैरासाइट भी पब्लिक टॉयलेट्स का यूज करने वालों को परेशान करते थे। लोग इतना डरते थे कि टॉयलेट में प्रवेश करने से पहले अपनी सलामती के लिए प्रार्थना करते थे। कुल मिलाकर इन टॉयलेट्स का यूज करना किसी डरावने सपने जैसा ही होता था। लेकिन लोगों को मजबूरी में जाना ही पड़ता था।