भरपेट खाते, फिर उल्टी करते, फिर खाते
आपके लिए बेहतरीन अजब गजब Posts
हजारों साल पहले के रोम में अमीर लोगों को खाने-पीने का बड़ा शौक हुआ करता था। वे खाना पेट भरने या सेहत के लिए नहीं, बल्कि जीभ के स्वाद के लिए खाते थे। वहां एक बड़ी गंदी परंपरा थी। लोग जब पेट के फूटते तक खा लेते, उसके बाद वे वहीं डायनिंग टेबल के पास उल्टी कर देते और उसके बाद फिर खाना शुरू कर देते थे। प्राचीन रोम में गुलाम हुआ करते थे। उनका काम इस उल्टी को साफ करना होता था।