पापुआ न्यू गिनी में वहशीपन
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि 2013 तक पापुआ न्यू गिनी में किसी को डायन या चुड़ैल बताकर मार देना लीगल था। लोग अपनी जान बचाने के नाम पर किसी को भी मार देते थे। बाकी दुनिया के दबाव के कारण अब यह अपराध घोषित हो गया है, लेकिन लोगों की मानसिकता नहीं बदली है। वहां बुढ़ापे में होने वाली मौतों के अलावा बाकी सभी मौतों के लिए जादू-टोने को दोषी माना जाता है। जब किसी घर में बच्चे या जवान की मौत हो जाती है, तो वहां के लोग ग्लास मेरी को बुलाते हैं। वह बताती है कि फलां व्यक्ति इन मौतों का कारण है, यानी उसने काला जादू किया है। अक्सर वह एक असहाय महिला ही होती है। फिर भीड़ उसके कपड़े फाड़कर उसे बुरी तरह मारना-पीटना शुरू कर देती है और कई मामलों में तो जिंदा तक जला दिया जाता है।