Gazab Adda
अजब गज़ब दुनिया की हिंदी खबरे

उन इलाकों को रेड लाइट एरिया RED LIGHT AREA क्यों कहते हैं ?

जहां ये गंदा कारोबार होता है उस इलाके को रेड लाइट एरिया क्यों कहते हैं, आज हम आपको यहाँ बताने जा रहे है इसके पीछे की वजह| बहुत से लोग रेड लाइट एरिया के बारे में जानते है लेकिन ये नहीं जानते की आखिर उन्हें ऐसा क्यों कहा जाता है. क्या है इसके पीछे की वजह

 

  •  साल 1894 में अमेरिका के Amsterdam में Red Light District नाम का इलाका था. यहां खासतौर से वैशया घर में लाल रंग की लाइटें लगाती थीं, ताकि वो इलाके के बाकी घरों या दुकानों से अलग दिख सकें. लाल रंग प्यार और कामुकता का प्रतीक होता था और दूर से देखने में सबसे ज़्यादा चमकता था. उस समय जब इंटरनेट नहीं होता था, यही तरीका था लोगों को इशारा करने का.
  • कई लोगों का मानना है कि वैशया घर में कई वैशयायें S. Transmitted Diseases (STD) से ग्रसित होती थीं, जिस वजह से उनके शरीर में लाल दाग, प्राइवेट अंगों में सूजन होती थी. ये देख कर ग्राहकों की इच्छा खत्म हो जाती ​थी, इसलिए वहां लाल लाइटें लगा दी गई थीं. इससे शरीर पर दाग और सूजन छिप जाती थी और लाल रंग में इच्छा और बढ़ जाती थी.
Rate this post
Leave A Reply

Your email address will not be published.