Gazab Adda
अजब गज़ब दुनिया की हिंदी खबरे

अक्सर वर्जिन लड़कियों से ही क्यों पूछे जाते है ऐसे सवाल, जानिए……

आज हर किसी को अपने तरीके से जिंदगी जीने का हक है। हर जगह का माहौल भी अलग अलग हो सकता है आप ऐसे लोगों के बीच रहते हों जहां अब भी सेक्स के बारे में सांय-सांय करके बात की जाती हो या फिर ऐसे लोगों के बीच जिनके लिए सेक्सुअली इंटीमेट होना सामान्य बात है।

वर्जिन लड़कियों से पूंछे जाते है ऐसे सवाल:
1. एक लड़का जो आपका बहुत करीबी होता है और वो ये बात कुछ इस तरीके से पूछता है जैसे आपके कोई गलती कर दी हो।
2. अक्सर लड़कों का सवाल होता है कि तुम्हारा पार्टनर तो है न…? तुम तो सिंगल भी नहीं हो फिर भी।
3. जब उन्हें ये पता चल जाता है और वो ये श्योर हो जाते हैं कि आप सिंगल नहीं है तो वो तुरंत असल वजह जानने के फेर में पड़ जाते हैं।
4.अगला सवाल आपकी पसंद पर आकर अटक जाता है। फिर वो पूछते हैं, क्या तुम्हारा कभी मन नहीं करता?
5.डराने का सिलसिला और वो कहते हैं, लिख लो, तुम्हारा रिश्ता बहुत लंबा नहीं चलने वाला है।
6. कैसा है तुम्हारा पार्टनर? क्या उसने कभी भी तुमसे इसके लिए शिकायत नहीं की?
7 जिंदगी में हर चीज को एकबार ट्राई जरूर करना चाहिए और अब तुम छोटी बच्ची तो हो नहीं। जिंदगी अनमोल है इसे जीना सीखो।
Rate this post
Leave A Reply

Your email address will not be published.