एक गांव में महिलाओं के नाइटी पहनने पर बैन लगा दिया गया। हालांकि पुलिस के हस्तक्षेप से आदेश वापस भी ले लिया गया। आदेश के मुताबिक, रात में ऐसे कपड़े पहनने पर 1000 रुपए जुर्माना देना पड़ सकता था। गांव के एक स्थानीय समूह ‘इंद्रयानी महिला मंडल’ का कहना था कि उसने बलात्कार और छेड़छाड़ जैसी घटनाओं को रोकने के लिए यह आदेश जारी किया था।
आपके लिए बेहतरीन अजब गजब Posts
मैक्सी’ या ‘नाइटी’ पहनने पर लगा बैन:
समूह की एक महिला सदस्य ने कहा कि घर के बाहर ऐसे कपड़े पहनने से अपराध बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन दिनों ‘मैक्सी’ या ‘नाइटी’ पहनने का प्रचलन ज्यादा बढ़ गया है। ऐसे कपड़े घर के बाहर पहनना बहुत ही भद्दा भी लगता है।