Gazab Adda
अजब गज़ब दुनिया की हिंदी खबरे

बाहुबली फिल्‍म के बारे में रोचक तथ्‍य -Interesting Facts about Bahubali Film

बाहुबली 2 फिल्म को बनाने से लेकर रिलीज होने तक इससे जुड़े कई रोचक फैक्ट्स हैं, जिनके बारे में शायद ही लोग जानते होंगे. आज हम आपको इस लेख में बताने जा रहे हैं ‘बाहुबली 2’ से जुड़े कुछ ऐसे ही रोचक तथ्यों के बारे में…

1.सबसे पहले जुलाई 2015 में आयी बाहुबली द बिगिनिंग (Bahubali The Beginnings) से एक सवाल पैदा हुए था कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? और इस सवाल का जबाव लोगों को 28 अप्रैल 2017 को रिलीज हुई ‘बाहुबली द कन्क्लूजन (Bahubali The Conqualjan)’ से मिल गया
2.फिल्‍म बाहुबली और बाहुबली 2 दोनों में ही बाहुबली का रोल प्रभास ने किया है जो तमिल फिल्‍मों के हीरो हैं
3.फिल्‍म बाहुबली और बाहुबली 2 दोनों के निर्देशक एस॰एस॰ राजामौली (S. S. Rajamouli) हैं
4.फिल्‍म बाहुबली को बनाने में लगभग 120 करोड़ रूपये की लागत आयी थी वहीं बाहुबली 2 को बनाने में लगभग 250 करोड रूपये की लागत आई है
5.इस फिल्‍म का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शामिल है क्‍योंकि इस फिल्‍म का सबसे बडा पोस्टर बनाया गया था

6.बाहुबली फिल्‍म के सैटेलाइट राइट्स 25 करोड़ में बिके थे और बहीं बाहुबली 2 के सैटेलाइट राइट्स 500 करोड़ में बिके थे
7.बाहुबली – 2 फिल्‍म को बनने में पूरे तीन बर्ष का समय लगा था जवकि फिल्‍म बाहुबली के प्रथम पार्ट को बनने में लगभग 2 वर्ष 6 माह लगे थे
8.बाहुबली और बाहुबली 2 एक ही सेट पर बनाई गयीं हैं
9.बाहुबली 2 का ट्रेलर सबसे पहले करीब 300 सिनेमाघरों में आंध्र प्रदेश (Andra Pradesh) और तेलंगाना में दिखाया गया था
10.दोनों ही फिल्‍मों को तमिल और तेलुगू में बनाया था जिसे हिंदी, फ्रैंच, मलयालम और बहुत से विदेशी भाषाओं में डब किया गया था

11.फिल्‍म में कुुछ ऐसे सीन्‍स भी हैं जिनमें 2000 से अधिक लोंगों और हाथियों का इस्‍तेमाल किया गया है
12.फिल्‍म बाहुबली के राइटर मधन कार्की ने फिल्‍म में नई भाषा किलिकिली का प्रयोग किया है जिसमें 750 शब्‍द और 40 ग्रामर रूल्‍स हैं
13.भारतीय फ़िल्म के इतिहास में यह पहली बार हुआ है, जब किसी फ़िल्म के लिए एक नई भाषा का निर्माण किया गया हो

14.बाहुबली पहली इंडियन फिल्‍म है जिसका खुद का म्‍यूजियम है
15.इस फिल्‍म बाहुबली ने एक दिन में 60 से 70 करोड रूपये कमाये थे
16.बाहुबली – 2 यह पहली ऐसी भारतीय फिल्म है जो 4K हाई डेफिनेशन फॉर्मेट में रिलीज हुई है
17.आपको ये जानकर आश्‍चर्य होगा कि बाहुबली2 1000 करोड की कमाई का आंकडा पार करने वाली पहली भारतीय फिल्‍म है

Leave A Reply

Your email address will not be published.