Baba Ramdev Full Life & Succes Story In Hindi
स्वदेशी आन्दोलन के प्रमुख लीडर और पतंजली योगपीठ के संस्थापक योगगुरु बाबा रामदेव को आज भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में जाना – पहचाना जाता है. शुरुआत में योग –गुरु के रूप में प्रसिद्ध हुए बाबा रामदेव को आज किसी पहचान की जरुरत नहीं है. अपने योगा और भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई के लिए उन्हें आज हर व्यक्ति जानता है. एक बाबा बनने से लेकर पतंजलि जैसी लगातार प्रसिद्ध होती कंपनी बनाने तक का यह सफ़र वाकई बहुत रोचक है.
1जन्म स्थान
बाबा रामदेव का जन्म Hariyana राज्य महेद्रगढ़ जिले के नारनोल नाम से जाने जाने वाले एक गाँव में 12 दिसम्बर 1965 को हुआ था .
2बचपन का नाम
बाबा रामदेव के बचपन का नाम रामकृष्ण यादव (Ramkrishna Yadav) था.
3योग से पहली मुलाकात
बाबा रामदेव बचपन में पक्षाघात (Paralysis) से ग्रस्त हो गए थे तब उन्हें किसी के माध्यम से पता चला की केवल योग के माध्यम से ही शरीर को सक्रीय किया जा सकता है तब वही से उन्होंने योग का अध्ययन करने लगे और योग साधने लगे.
4प्रेरणास्त्रोत
बाबा रामदेव के प्रेरणास्त्रोत रामप्रसाद बिस्मिल और सुभाष चंद्र बोस रहे है.
5उनकी पसंद
बाबा रामदेव को देश के इतिहास और देश के विकास के मुद्दों पर अधिक से अधिक बोलना पसंद है जिसके कारन कई बार वे कई राजनितिक डालो के निशाने पर भी रहे है.
6कालाधन
बाबा रामदेव ने काले धन के मुददे को भी उठाया था जिसके की करोडो रूपये विदेशी बैंको में जमा है इसके साथ ही जनलोकपाल के मुददे पर भी उन्होंने अन्ना हजारे के साथ अनशन किया था.
7आत्मअनुशासन
बाबा रामदेव ने कई साल हिमालय पर्वत पर बिताये, आत्मअनुशासन उनका हमेशा से कड़ा नियम रहा है.
8पतंजलि की कमाई
पतंजलि आयुर्वेद ने वर्ष 2015-16 में 5000 करोड़ का राजस्व अर्जित किया.
9मेगा स्टोर
पतंजलि आयुर्वेद पुरे भारत में मेगा स्टोर खोलने का भी विचार बना रही है. जिसकी शुरुआत नागपुर और लखनऊ से होगी.
10 4 घंटे की नींद
रामदेव बाबा रोजाना 24 घंटो में से 18 से 20 घंटे काम करते हैं.
11पतंजलि की शुरुआत
बाबा रामदेव ने वर्ष 1997 में Acharya Bal-Krishna के साथ मिलकर Patanjali Ayurveda Limited की शुरुआत की जिसका Head Quater Haridwar में मौजूद है.
12Patanjali Facts
पतंजलि आयुर्वेद का मूख्य चेहरा बाबा रामदेव है वही आचार्य बालकृष्ण मैनेजिंग डायरेक्टर के तोर पर अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे है.